जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के वार्ड नं 17 में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने दो घरों में घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसे लेकर पीड़ित ने पुलिस चौकी में अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दी है।
स्टेशन बाजार के वार्ड नं 17 निवासी पीड़ित सुमित कुमार प्रजापति ने चौकी पुलिस को दिये गए तहरीर में बताया कि गुरुवार की देर रात किसी अज्ञात चोर ने छत के रास्ते घर में घुस कर घर में रखे कुछ कीमती सामान सहित वीवो टी 1- 5 जी मोबाइल की चोरी कर अपने साथ ले गया। इसकी जानकारी तब हुई जब शुक्रवार की सुबह घर मे बिखरे हुए सामान को देखा।
घर के कमरों में जाकर देखा तो अज्ञात चोर ने कुछ कीमती सामान व मोबाइल पर हांथ साफ कर दिया था। पीड़ित सुमित ने बताया कि चोरी की इस घटना को लेकर स्टेशन पुलिस चौकी में तहरीर दी गयी है। सूत्रों के मुताबिक पीड़ित सुमित के घर के बगल में स्थित अवधेश प्रजापति के घर को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया है और 25 हजार रुपये नगदी व अन्य सामान पर हांथ साफ किया है।