जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के वार्ड नं 17 स्थित काली मंदिर में अज्ञात चोरों ने सोमवार की देर रात मंदिर का ताला तोड़कर मां काली के मूर्ति पर चढ़ाए गए सोने के गहनों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिससे नगरवासियों व श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है।
काली मंदिर के पुजारी हीरालाल ने मंगलवार की सुबह पुलिस चौकी में तहरीर देने के बाद बताया कि रोज की तरह सोमवार की शाम पूजा करने के बाद मंदिर बंद करके वह घर चले गए। मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे मंदिर खोलने गया तो मुख्य दरवाजे के ताला व हैंडल टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो काली माता के मंदिर का भी ताला व दरवाजा तोड़ा गया था और काली मां की मूर्ति पर चढ़ाया गया सोने का मांगटिका, नथिया, गले का हार और दान पेटी में रखा करीब 11 हजार रुपए की चोरी हो चुका था।
उन्होंने बताया कि बीते एक वर्ष में तीसरी बार काली मंदिर में चोरी की घटना की गई है। सूत्रों की माने तो काली मंदिर के पास ही अराजक तत्वों द्वारा प्रतिदिन नशे का सेवन किया जाता है। जिस पर पुलिस प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। वहीं बार बार काली मंदिर में चोरी की घटना किए जाने को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है।