जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली के पिंक बूथ से महज 100 मीटर की दूरी पर हॉस्पिटल रोड स्थित दुर्गा मंदिर को बुद्धवार की देर रात अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया है। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर मां दुर्गा की मूर्ति पर लगाया गया सोने का मांगटीका, सोने की चार बिंदी व मंदिर का रुपयों से भरा दानपेटी के चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
मंदिर के व्यवस्थापक दिनेश कुमार जालान ने गुरुवार की सुबह कोतवाली में घटना की तहरीर देकर बताया कि मंदिर के पुजारी मदन पांडेय रोज की तरह सुबह 5 बजे पूजा करने के लिए मंदिर पहुँचे। जहाँ मंदिर में दूसरा ताला लगाया गया था, साथ एक पर्ची लगा था, जिसपर ताले की चाभी थाना में आकर ले जाने की बात लिखी हुई थी। पुजारी चाभी लेने जब थाना गये तो मालूम हुआ कि मंदिर में चोरी हुई है। गश्त कर रहे पुलिसकर्मी ने मंदिर में दूसरा ताला लगाया है।
पुजारी थाने से चाभी लेकर आये और देखा कि मां दुर्गा पर चढ़ाया गया सोने का मांगटीका तथा पेचकस से खुरच कर निकाला गया चार सोने की बिंदी व मंदिर का दानपेटी चोरी हो चुका था। घटना की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ जुट गई। चोरी की इस घटना को लेकर लोगों ने पुलिस के रात्रि गश्त पर सवाल उठाने लगे। वहीं मंदिर के व्यवस्थापक ने घटना की लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर छानबीन में जुट गई।