जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के धनौता गांव स्थित अनुसूचित क्रमोत्तर विद्यालय में अज्ञात चोरों ने दरवाजा तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
अनुसूचित क्रमोत्तर विद्यालय धनौता के प्रबंधक अशोक कुमार ने अज्ञात चोर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि रविवार की रात अज्ञात चोरों ने उनके विद्यालय का दरवाजा तोड़ कर दो पंखा, बर्तन, कुर्सी, मेज, रजिस्टर सहित अन्य सामग्री उठा ले गए। बताया कि सोमवार की सुबह जब विद्यालय खुला तो विद्यालय में चोरी होने की जानकारी हुई। इसके बाद घटना की लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गयी।