जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कस्बा के वार्ड नं 12 सोनार टोली में एक चोर ने मंगलवार की देर रात इन्वर्टर के बैटरी पर अपना हांथ साफ कर दिया है। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
जमानियां कस्बा के वार्ड नंबर 12 सोनार टोली मुहल्ला निवासी सौरभ वर्मा ने बुद्धवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की रात एक अज्ञात चोर ने घर का ताला तोड़कर इनवर्टर की बैटरी चुरा ले गया। घटना की जानकारी बुद्धवार की सुबह हुई। घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया तो एक चोर चेहरे पर मास्क लगाकर घर का ताला तोड़कर इन्वर्टर की बैटरी चुरा कर स्कूटी पर ले जाते हुए दिखा।
मुहल्लेवासियों की माने तो सोनार टोली में ही और भी तीन घरों को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया है। जिससे मुहल्लेवासियों में दहशत फैला हुआ है और रात्रि में पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर रहे हैं।