सुहवल (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के बेमुआ नगसर मार्ग पर मंगलवार की रात अज्ञात बदमाशों ने घर जा बाइक चालक के ऊपर असलहे से फायर कर दिया। संयोग अच्छा रहा कि गोली बाइक चालक के पैर में लग गई। घायल युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबकि सुहवल थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव निवासी गंगा प्रसाद कुशवाहा ने तहरीर देकर बताया कि उनका 33 वर्षीय पुत्र श्रीकेश कुशवाहा मंगलवार की रात अपने बाइक पर गांव के ही राकेश कुमार गुप्ता को बैठा कर घर लौट रहा था, तभी रात करीब 8:30 बजे बेमुआ नगसर मार्ग से सिपाही का
पुल के करीब 500 मीटर आगे, चार अज्ञात युवक डिस्कवर बाइक से ओवर टेक कर के मेरे पुत्र श्रीकेश के बाइक के आगे आकर खड़ा हो गए और मेरे लड़के श्रीकेश सिंह को जान से मारने की नीयत से उस पर लक्ष्य बनाकर फायर कर दिया।
गोली मेरे पुत्र श्रीकेश के दाहिने पैर में घुटने के नीचे लग गयी। यह देख सभी बदमाश अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले। बदमाशों की गोली से घायल पुत्र का इलाज चल रहा है। इसे लेकर तहरीर दी गयी है। वहीं सुहवल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।