सेवराई (गाजीपुर)। राष्ट्रीय सेवा योजना निर्वाचन स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता को लेकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने शनिवार को एसडीएम सेवराई संजय यादव के नेतृत्व में भदौरा बाजार में मतदाता जागरूकता रैली निकाली।
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गली-गली, चट्टी चौराहों, सब्जी, फल एवं किराना की दुकानों पर पहुँच कर मतदाताओं को जागरूक किया गया तथा मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलायी गयी। जिसमें लोगों को आगामी 01 जून को पूरे जोर-शोर से मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। रैली में ‘हम अपना कर्तव्य निभाएगे, सबसे मतदान कराएंगे’, ‘चुनाव आयोग का है आव्हान, सबको करना है मतदान’ आदि नारे लगाते हुए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए चल रहे थे। उन्होंने सभी को बढ़ चढ़ कर मतदान करने तथा जनपद का प्रथम नम्बर पर मतदान प्रतिशत लाने हेतु जागरूक किया गया।
उक्त मौके पर तहसीलदार, बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।