जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के फुल्ली गांव के पास बुद्धवार की देर शाम एक अनियंत्रित बाइक चालक सड़क पर गिर कर घायल हो गया। जिसे सिर में चोट लगने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा जा रहा है कि दिलदारनगर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी 45 वर्षीय माहताब खान पुत्र आफताब खान जमानियां कस्बा में किसी वेल्डिंग के दुकान पर रह कर वेल्डर मिस्त्री का काम करता है। रोज की तरह बुद्धवार की देर शाम वह बाइक चलाकर अपने घर बहुआरा जा रहा था तभी फुल्ली गांव के पास उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गयी। जिससे सड़क पर गिर कर वह घायल हो गया।
यह देख लोगों की मदद से उसे 108 एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया। जहां मौजूद फार्मासिस्ट सुनील कुमार भास्कर ने सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।