जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पास एनएच 24 सड़क पर रविवार की शाम एक 26 वर्षीय बाइक चालक सड़क पटरी पर खड़े मैजिक वाहन से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुँचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक स्टेशन बाजार के बाईपास फाटक स्थित करजही गांव निवासी 26 वर्षीय राजू राम पुत्र राजकुमार रविवार की शाम करीब 7 बजे बाइक चलाकर किसी काम से बड़ेसर मोड़ की तरफ जा रहा था। इसी दौरान अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने एनएच 24 सड़क पटरी पर पहले से खड़े एक मैजिक वाहन में अनियंत्रित होकर उसने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह देख आस पास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी उसके परिजनों ने दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे उठाकर निजी अस्पताल पहुँचाया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल ले जाने के लिए कहा। इस पर परिजन उसे लेकर जिलाअस्पताल पहुँचे, जहां उसका इलाज चल रहा है।