जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के रामपुर पट्टी सरनाम खां ग्राम पंचायत के खांवपुरा गांव के पास मंगलवार की सुबह आठ बजे गंगा नदी में नहाने गये दिलदारनगर के बिंदपुरवा निवासी रवि रोशन बिंद व ढढ़नी गांव निवासी शिवम उर्फ गोलू यादव की डूबने से मौत हो गई। वही ढढ़नी गांव निवासी विश्वजीत यादव व खांवपुरा निवासी कर्मवीर, सन्नी व सूरज बच गए। सूचना पाकर एसडीएम अभिषेक कुमार, तहसीलदार देवेंद्र यादव व सीओ अनूप कुमार सिंह, कोतवाल श्याम जी यादव भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस प्रशासन ने मछुवारों के सहयोग से नदी से दोनों के शव को निकलवाया। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गय। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दिलदारनगर के बिंदपुरवा निवासी रवि रोशन बिंद बचपन से ही अपने ननिहाल ढ़ढ़नी में रहता था। रवि रोशन व खांवपुरा निवासी शिवम उर्फ गोलू से दोस्ती थी। रवि रोशन सुबह में टहल कर खांवपुरा पहुंच गया। शिवम गांव के ही चार युवकों के साथ गंगा नदी में नहाने गए। नहा कर सबसे पहले विश्वजीत बाहर निकला और घर को चला गया। लेकिन नदी में शिवम, रवि रोशन, कर्मवीर, सन्नी व सूरज नहा रहे थे। इसी बीच शिवम उर्फ गोलू गहरे पानी में जाकर चिल्लाने लगा। जिसे बचाने के लिए रवि रोशन चला गया और वह भी डूबने लगा।पानी में डूबने से दोनों चिल्लाने लगे।
इन्हें बचाने के लिए कर्मवीर व सन्नी गए लेकिन यह भी डूबने लगे तो किसी तरह तैर कर किनारे पहुंचे तब तक रवि रोशन व शिवम उर्फ गोलू गहरे पानी में डूब चुके थे। घर से वापस आकर घाट पर बैठा विश्वजीत भी नदी में डूब रहे पंद्रह वर्षीय सूरज को बचाने के लिए कूद पड़ा और किसी तरह सूरज को बचा कर बाहर निकला। इसके बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।सूचना पाकर देवरिया चौकी पुलिस सहित एसडीएम, तहसीलदार, सीओ व कोतवाल भी पहुंच गए। शिवम उर्फ गोलू व रवि रोशन को खोजने के लिए मछुवारों ने नदी में जाल डाल दिया।
दोपहर 11:30 बजे रवि रोशन का शव निकाला गया। इसके एक घंटे बाद शिवम उर्फ गोलू का भी शव निकला। दोनों का शव देखते में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कोतवाली पहुंची। कोतवाली में महिलाओं के रोने बिलखने से माहौल गमगीन हो गया। वहीं सूचना पाकर जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव व मन्नू सिंह कोतवाली पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मिले और हर संभव मदद का भरोसा दिया।