जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने बुद्धवार की रात मतसा गांव के पास अवैध तरीके से मिट्टी का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर को पकड़ कर चालान कर दिया।
इन दिनों क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी खनन का कारोबार जोरों से चल रहा है। जिसके क्रम में कोतवाली पुलिस ने मतसा गांव के पास अवैध खनन कर मिट्टी ले जा रहे दो ट्रैक्टर को पकड़ लिया और कोतवाली ले आयी। पुलिस की इस कार्रवाई से मिट्टी खनन का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव ने बताया कि अवैध रूप से मिट्टी का परिवहन कर रहे मिट्टी लदे दो ट्रैक्टर को पकड़ कर चालान की कार्रवाई की गई है।