अकाल तख्त ट्रेन से 130 लीटर अवैध शराब के साथ बिहार के दो तस्कर गिरफ्तार

दिलदारनगर (गाजीपुर)। दानापुर मंडल अंतर्गत चन्दौली जनपद के सकलडीहा व धीना स्टेशन के बीच ट्रेन नं 12318 अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन में चेनपुलिंग कर शराब चढ़ाने की सूचना पर आरपीएफ ने दानापुर नियंत्रण कक्ष से स्थानीय स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव लिया। शनिवार की भोर 4 बजे ट्रेन में तलाशी के दौरान आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने दो तस्करों को 36 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा। वहीं लावारिस हालत में 6 ट्राली बैग व पिट्ठू बैग से 94.26 लीटर विदेशी शराब पकड़ लिया।

आरपीएफ निरीक्षक बाल गंगाधर ने शनिवार की सुबह बताया कि ट्राली बैग के साथ पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमशः बिहार पटना के थाना नौबतपुर के वार्ड नं पांच ग्राम चिरौरा निवासी सुजीत कुमार व दूसरा भोजपुर आरा के चांदी थाना के वार्ड नं 4 ग्राम भदवर निवासी आकाश कुमार बताया। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ रेलवे अधिनियम से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *