जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने गोकसी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कानूनगो मोहल्ला से दो लोगों को काफी मात्रा में गोमांस के साथ हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।
सूत्रों के मुताबिक कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे मुखबिर की सूचना पर कस्बा क्षेत्र के वार्ड नं 8 कानूनगो मुहल्ला स्थित एक घर से काफी मात्रा में गोमांस, लकड़ी का बोटा व चापड़ आदि बरामद किया है। इसके साथ ही मौके से दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच व कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में कोतवाल महेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।