जमानिया। बरूईन नहर के पास एनएच 24 सड़क पर शनिवार की शाम करीब 6:30 बजे स्कॉर्पियो ने सामने से आ रहे एक मैजिक वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे स्कार्पियो में सवार दो छात्राएं घायल हो गई।
बताया जा रहा है कि जमानियां स्टेशन क्षेत्र के बरूईन नहर के पास कस्बा की तरफ जा रहे एक मैजिक वाहन में सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मैजिक व स्कार्पियो वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं स्कार्पियो में सवार करमहरी घरोहिया निवासिनी सोनम और निशा नाम की दो छात्राएं घायल हो गयी। जिनका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। वहीं मौके से दोनों वाहन के चालक भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कार्पियो में करीब एक दर्जन से अधिक छात्राएं बैठी हुई थीं। और सभी छात्राएं करंडा क्षेत्र के मेदनीपुर स्थित एक परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर स्कार्पियो से वापस घर जा रहीं थीं तभी यह सड़क दुर्घटना हो गया। घटना के बाद सड़क पर अफरा तफरी व चीख पुकार मच गई और लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
सूचना पर पुलिसकर्मियों के साथ पहुँचे चौकी प्रभारी पवन यादव ने घटना की जानकारी लेकर स्कॉर्पियो व मैजिक वाहन को कब्जे में लेकर कोतवाली भेज दिया और अन्य कार्रवाई में जुट गये।