दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन

मलसा (गाजीपुर)। श्री शिवपूजन इंटर कालेज मलसा के खेल मैदान में‌ 73 वां जनपदीय अंडर 14 एवं अंडर 19 (माध्यमिक) का दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन शुक्रवार की देर शाम सम्पन्न हुआ।

दोनों ही वर्गों में मेहमान एस के बी एम इंटर कालेज दिलदारनगर ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों को शिकस्त देकर अपनी बादशाहत कायम रखी। अंडर 14 वर्ग के खेले गये मुकाबले में शुरुआत से ही दिलदारनगर के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उनके खिलाड़ियों ने मध्यान्तर से पहले ही उसने बारा इंटर कालेज बारा में लगातार तीन गोल कर टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया। मध्यान्तर के बाद स्कोर बरकरार रखते हुए मुकाबला जीत लिया‌।

इसी तरह अंडर 19 के खेले गये मुकाबले में भी एस के बी एम इंटर कालेज दिलदारनगर ने मच्छटी को ट्राइ ब्रेकर में 8-6 से पराजित कर दोनों ही वर्गो का खिताब अपने नाम कर लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रवक्ता विजय शंकर राय ने किया।मैच के दौरान कमेंट्री पूर्व प्रवक्ता सच्चितानंद दूबे ने किया।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान पंकज कुमार राय, प्रधानाचार्य
डॉ. अरविन्द, सतीश कुमार राय, आकाश कुमार, इंद्रजीत सिंह, अमित राय, सुमित राय, मुहम्मद शाहजंहा, हिमांशु, अंशु सिंह, सतीश सिंह, उमेश कुमार राय, मुहम्मद इब्राहिम खाँ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *