जमानियां (गाजीपुर)। बड़ेसर एनएच 24 स्थित पेट्रोल पंप के पास दो बाइक की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी। जिसमें एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका पीएचसी में प्राथमिक इलाज कर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर करीब दो बजे बड़ेसर एनएच 24 स्थित पेट्रोल पंप के पास दो बाइक चालकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें स्टेशन बाजार क्षेत्र के घुस्का गांव निवासी 35 वर्षीय संजय कुमार पुत्र अशोक कुमार राम गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देख घटनास्थल पर राहगीरों की भारी भीड़ जुट गई। जिसे राहगीरों ने ऑटो से पीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार कर सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तो वहीं दूसरे घायल बाइक चालक को लोगों ने इलाज के लिए किसी निजी अस्पताल में पहुंचाया, जिसकी पूरी जानकारी नहीं मिल सकी।