चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मुकदमे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया।

कोतवाली के उपनिरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी मुखबीर की सूचना पर स्थानीय थाना पर दर्ज मोटरसाइकिल चोरी के मुकदमें में वांछित दो अभियुक्त क्रमशः प्रिन्स कुमार पुत्र भरतलाल राम निवासी सब्बलपुर कला को सुबह 6 बजे मलसा रोड से तथा सत्यपाल बिन्द पुत्र पहलवान बिन्द निवासी सब्बलपुर कला को सुबह 10 बजे मलसा चट्टी से गिरफ्तार किया गया।

जिनकी निशानदेही पर क्षेत्र के सब्बलपुर बाड़ में छीपा कर रखे गए चोरी की मोटरसाइकिल हीरो स्पेलण्डर वाहन संख्या UP 61 BB 5686 बरामद किया गया। पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *