जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने रविवार को चोरी की एक बैट्री व इन्वर्टर के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें न्यायिक रिमांड हेतु जनपद न्यायालय भेजा गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव ने बताया कि कोतवाली के उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, आरक्षी विजय भारतीय व जयप्रकाश के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर हेतिमपुर पुलिया के पास से सुबह 11:30 बजे 21 वर्षीय राजेश डोम पुत्र बंडा निवासी ग्राम महेवा तथा 32 वर्षीय भोरिक डोम पुत्र छोटक निवासी ग्राम सब्बलपुर थाना जमानियां को चोरी की एक बैट्री व इन्वर्टर के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें न्यायिक रिमांड हेतु जनपद न्यायालय भेजा गया।