दिलदारनगर (गाजीपुर)। स्थानीय पुलिस ने 100 पाउच अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को हुसैनाबाद के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दिलदारनगर पुलिस ने 100 पाउच अंग्रेजी शराब के साथ हुसैनाबाद के पास से पटना बिहार के खुशरू थाना के लोदिपुर दनीयलपुर निवासी पारसनाथ सिंह व रक्सहां निवासी इसहाक कुरैशी को गिरफ्तार किया है।
उप निरीक्षक हंसराज मिश्रा ने बताया कि हुसैनाबाद के पास से मुखबिर की सूचना पर दोनो को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान दोनों तस्करों के पास से 100 पाउच अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें न्यायलय में भेजा गया जहां से दोनों जेल भेजे गए।