जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों से 90 पाउच अवैध देशी शराब के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई।
उपनिरीक्षक अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि बीते मंगलवार की शाम 7 बजे वह क्षेत्र में गश्त के दौरान करमहरी चट्टी के पास बिहार जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक ऑटो को रोका गया। जिसमें बैठा एक व्यक्ति पिट्ठू बैग लेकर उतर कर तेजी से जाने लगा, शक के आधार उसे पकड़ लिया गया तथा उसके पिट्ठू बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें से 45 पैक ब्लू लाइम देशी शराब पाया गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम 23 वर्षीय चंद्रशेखर कुमार दुबे उर्फ लवकुश निवासी ग्राम कटसरिया थाना मोहनिया जनपद कैमूर बिहार बताया। वहीं मतसा चट्टी के पास से 45 पाउच देशी शराब के साथ केशनाथ चौधरी निवासी ग्राम मतसा जमानियां को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।