जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने करमहरी पिकेट के पास बुद्धवार की दोपहर 2:30 बजे 100 पाउच देशी शराब के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार कर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई।
कोतवाल श्यामजी यादव ने बताया उपनिरीक बालेन्द्र कुमार अपने हमराहियो के साथ क्षेत्र में अवैध शराब के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना के पर अवैध शराब बिक्री के लिए बिहार ले जा रहे दो अभियुक्त रामानुज बिन्द पुत्र लालू बिन्द (32 वर्ष) निवासी ग्राम करपी थाना करपी जनपद अरबल बिहार व नवलेश कुमार पुत्र राजू बिन्द निवासी (21 वर्ष) निवासी साण्डा थाना धनरुआ जिला पटना बिहार को स्थानीय क्षेत्र के करमहरी पिकेट के पास से 100 पाउच देशी शराब ब्लू लाइम के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।