जमानियां (गाजीपुर)। उत्तर प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के नेतृत्व में स्थानीय कस्बा नगर के पावर हाउस के पास एक कटरे में आदिवासी समाज के वीर योद्धा नीलांबर-पीतांबर की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और एक संगोष्ठी का आयोजन कर उनके जीवन व योगदान पर चर्चा की।
गोष्ठी में वक्ताओं ने नीलांबर-पीतांबर के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को रेखांकित किया। उत्तर प्रदेश राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं मोहम्मदाबाद विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. जनक कुशवाहा ने कहा कि नीलांबर-पीतांबर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत थे। उन्होंने गोरिल्ला युद्ध की रणनीति अपनाकर अंग्रेजों को कड़ी टक्कर दी, लेकिन कुछ विश्वासघातियों की वजह से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और 28 अक्टूबर 1859 को पलामू जिले में फांसी दे दी गई।

उत्तर प्रदेश प्रादेशिक खरवार सभा के पूर्व अध्यक्ष वृंदावन खरवार ने कहा कि हमारे समाज के पूर्वजों का इतिहास जानना बहुत जरूरी है। नीलांबर-पीतांबर सिर्फ खरवार समाज के ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गौरव थे। वे भारत के मूल निवासियों के नेता थे और स्वतंत्रता संग्राम में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।
संगठन के प्रधान महासचिव कुंदन खरवार ने कहा कि नीलांबर-पीतांबर को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब समाज के लोग उनके इतिहास को पढ़ें और उनके दिखाए मार्ग पर चलें।
इस कार्यक्रम में डॉ. ब्रह्मदेव खरवार, त्रिवेणी प्रसाद खरवार, अमरदेव खरवार, रामाशीष कुशवाहा, श्याम नारायण सिंह, बालेश्वर कुशवाहा, संतोष गुप्ता, प्रमोद कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, विद्या शंकर कुशवाहा, शशिकांत श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वृंदावन खरवार ने की, जबकि संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य ने किया।