दिलदारनगर (गाजीपुर)। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने शुक्रवार की दोपहर दिलदारनगर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया और चौकीदारों को साफा व टार्च वितरित किया।
निरीक्षण के दौरान कहा कि चौकीदार गांवो में ध्यान दें किसी भी सूचना को तुरंत थाना में दें तथा हल्का दारोगा व बीट के आरक्षियों का नंबर अपने पास रखें। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि थाना में आने वाले फरियादियों से अच्छा व्यवहार रखें।
एसपी ने निरीक्षण के क्रम में थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, भोजनालय, बैरक, हवालात, मालखाना, शौचालय, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्र, अपराध रजिस्टर आदि को चेक किया।
एसपी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि थाना में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुने और उनका सार्थक समाधान करें। महिला संबंधित अपराध को गंभीरता से लेकर त्वरित कारवाई करें और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करें।
उक्त मौके पर जमानियां क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी, प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्रा, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार आदि पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।