दिलदारनगर (गाजीपुर)। दानापुर मंडल अंतर्गत बिहार के चौसा स्टेशन पर एनआई (नॉन-इंटरलॉकिंग) कार्य होने को लेकर डाउन व अप लाइन में ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर आधा से एक घंटा तक रोक रोक कर चलाने से परिचालन लड़खड़ा गया है।पीडीडीयू जंक्शन से गहमर स्टेशन तक ट्रेनें खड़ी रही। इससे स्थानीय स्टेशन पर ट्रेनें घँटों देरी से पहुँचने से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। अभी 31 मार्च तक एनआई कार्य होगा।
दिल्ली हावड़ा मुख्य रेल मार्ग के पीडीडीयू – बक्सर रेल खंड पर बिहार के चौसा स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह से एनआई कार्य (नॉन-इंटरलॉकिंग) होने से डाउन लाइन की ट्रेनों को पीडीडीयू व गहमर स्टेशन के बीच विभिन्न स्टेशनों पर आधा से एक घँटा तक रोक रोक कर चलाया जा रहा है। वहीं अप लाइन में आरा से बक्सर के बीच यही स्थिति बनी हुई है। शनिवार को भी सुबह से ट्रेनों को रोक रोक कर चलाया गया। इससे घंटो बैठकर यात्रियों को ट्रेन का इंतजार करना पड़ा।
इसके अलावा स्थानीय स्टेशन सहित जमानियां, भदौरा, गहमर,दरौली, धीना, सकलडीहा स्टेशन पर बिना ठहराव वाली ट्रेनें भी रुक रुक कर जाती रही। दिलदरनगर सेक्शन के यातायात निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि बिहार के चौसा स्टेशन पर एनआई कार्य होने से ट्रेनों को रोक रोक कर चलाया जा रहा है, जो 31 मार्च तक कार्य होगा।