जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के बाईपास रेलवे फाटक पर शुक्रवार की शाम चार बजे धान लदा ओवरलोड ट्रैक्टर का ट्राली पलट गया। जिससे 28 मिनट तक अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।
जानकारी के मुताबिक चंदौली जनपद के ककरैत गांव से एक किसान का दर्जनों बोड़ा धान लेकर एक ओवरलोड ट्रैक्टर धान क्रय केंद्र हेतिमपुर पर तौल के लिए जा रहा था। इसी दौरान एनएच 24 स्थित बाईपास रेलवे फाटक पर चेक रेल मार्ग पर बने गड्ढे में ट्रैक्टर ट्राली का पहिया फंस गया और अनियंत्रत होकर वहीं पलट गया। जिससे रेल परिचालन बाधित होने के साथ ही एनएच 24 सड़क पर वाहनों की कतार लग गयी।
यह देख गेटमैन एस एन सिंह ने तत्काल घटना की जानकारी स्टेशन को दी। जहां से तत्काल इसकी सूचना दानापुर नियंत्रण कक्ष व दिलदारनगर आरपीएफ को दी गयी। मौके पर पहुँची डायल 112 पुलिस व आरपीएफ जवानों ने लोगों के सहयोग से रेल पटरी से धान की बोरियां व ट्राली को हटवाया। इस दौरान ट्रैक्टर चालक ट्राली छोड़कर ट्रेक्टर ले कर भाग निकला।
इस संबंध में आरपीएफ निरीक्षक बाल गंगाधर ने बताया कि रेल फाटक पर धान लदा ट्रैक्टर का ट्राली पलटने से ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है। चालक पर रेलवे एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा।
बता दें कि रेल फाटक पर धान लदा ट्रैक्टर ट्राली पलटने से शाम 4:10 से 4:38 बजे तक अप व डाउन लाइन का परिचालन बाधित रहा। डाउन में ट्रेन नं 12391 सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्थानीय स्टेशन पर आधा घँटा खड़ी रही। तो वहीं 12335 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस दरौली स्टेशन पर खड़ी रही।