जमानियां (गाजीपुर)। बिहार में शराब ले जाने के लिए शराब तस्कर भी नया नया तरीका ढूंढ ले रहे है। जिसकी एक बानगी जमानियां कोतवाली में देखने को मिला। मंगलवार की सुबह 11 बजे कस्बा के दुरहिया से पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। जिसे कोतवाली में लाकर जब ट्राली में लगे हाइड्रोलिक को चालक से उठवाया गया तो उसके नीचे छिपा कर रखे गए 31 पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुआ। यह देख पुलिस भी हैरान हो गई।

पुलिस ने बिहार बक्सर के मुफ्फसिल थाना के नरायनपुर निवासी ट्रैक्टर चालक राकेश कुमार कुशवाहा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई में जुट गई। वहीं ट्रैक्टर को ट्राली सहित सीज कर दिया गया। कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक रामकुमार दुबे कस्बा के दुरहिया मोड़ के पास पुलिस टीम के साथ अवैध शराब के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली की एक ट्रैक्टर ट्राली में चालक शराब छिपाकर बिहार में बिक्री करने के लिए ले जा रहा है।
मुखबिर की सूचना पर ट्रैक्टर के चालक को रोक कर पूछताछ किया गया। पूछताछ में सच नहीं बताने पर उसे कोतवाली लाया गया। जहाँ ट्रैक्टर चालक से जब ट्राली में लगे हाइड्रोलिक को उठवाया गया तो उसके नीचे 31 पेटी ब्लू लाइन अवैध देशी शराब पाया गया। प्रत्येक पेटी में 45 पैक फ्रूटी पैक शराब था।
पकड़े गए शराब तस्कर चालक ने बताया कि ट्राली के नीचे शराब रखने के लिए ही प्लेट लगवाया गया है ताकि किसी को कोई शक नहीं हो सके और आसानी से बिहार में महंगे दामों में शराब बेच देते हैं।