जमानियां (गाजीपुर)। क्षेत्र के हेतिमपुर स्थित एस एस देव पब्लिक स्कूल में बुद्धवार को त्रिदिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार अवनीश कुमार ने फीता काटकर एवं मशाल प्रज्ज्वलित करके किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेलकूद से बच्चों का शारिरिक विकास के साथ ही मानसिक विकास भी होता है। विद्यालयों में इस प्रकार के प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में खेल भावना का विकास होता है। साथ ही बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा देखने को मिलता है।
खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर प्रतियोगिता का शुभारम्भ पीटी, नृत्य एवं फ्लैग मार्च से हुआ। जिसे देख छात्र छात्राओं एवं अतिथियों ने करतल ध्वनी से उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में प्राइमरी कक्षा के छात्रों द्वारा लकी सर्किल, बिस्किट दौड़, एवं बैलून दौड़ तथा माध्यमिक कक्षा के छात्रों द्वारा दौड़ आयोजित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार ने अपने हमराहियों के साथ छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। वहीं विद्यालय के प्रबंधक सुभाष चंद्र कुशवाहा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।
उक्त मौके पर प्रधानाचार्या सुनीता कुशवाहा, होमगार्ड कंपनी के उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, सहायक उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह, कंपनी कमांडर रविकांत, विद्यालय के एकेडमिक हेड देवेंद्र, कोऑर्डिनेटर शगुफ्ता, खेल शिक्षक सानू, शिक्षिका रूपा गुप्ता, शशिबाला सिंह, जैनब परवीन आदि मौजूद रहीं।