जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी आकाश कुशवाहा ने कोतवाली में तहरीर देकर गांव के युवकों पर अपने भाई प्रकाश कुशवाहा को पुरानी रंजिश को लेकर मारने पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बहादुरपुर निवासी विपिन यादव, राहुल यादव व कुंदन यादव के खिलाफ मारपीट व गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़ित आकाश कुशवाहा ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि रविवार की रात 10 बजे मेरा भाई प्रकाश कुशवाहा मामा के घर से ट्रैक्टर लेकर आ रहा था। तभी रास्ते में बहादुरपुर नहर पुलिया के पास पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही तीन युवक रोक कर गाली गलौज देने लगे और लाठी डंडा से सिर पर प्रहार कर दिए। जिससे वह बेहोश हो कर मौके पर गिर गया। शोर होने पर जब तक लोग पहुंचे तब तक युवक जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। सूचना पाकर हम सभी मौके पर पहुँचे और घायल भाई को अस्पताल में इलाज करा कर कोतवाली में घटना की तहरीर दिया गया है।