जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार क्षेत्र के बड़ेसर पेट्रोल पंप के पास एनएच 24 सड़क पर शनिवार की दोपहर एक बजे दो बाइक की आमने सामने भिडंत हो गई। जिसमें 3 बाइक सवार घायल हो गए। वहीं एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि 14 वर्षीय अवधेश कुमार राम पुत्र दिनेश कुमार राम निवासी लहुआवर तथा चंदौली जनपद का रहने वाला 22 वर्षीय रोहित उर्फ राहुल पुत्र गुड्डू राम एक बाइक पर सवार होकर जमानियां स्टेशन से होते हुए लहुवार गांव जा रहे थे। तभी बड़ेसर पेट्रोल पंप के पास बाइक में पेट्रोल भराकर घर जा रहे 30 वर्षीय प्रिंस कुमार गुप्ता पुत्र संतलाल गुप्ता की बाइक से आमने सामने जोरदार भिडंत हो गई।
इस घटना में बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी। यह देख राहगीरों ने तीनों घायलों को 1033 एंबुलेंस से सीएचसी बरूईन भेजवाया जहां इलाज न हो पाने के कारण उन्हें पीएचसी जमानियां पहुंचाया गया, जहां घायलों का इलाज हुआ। वहीं गंभीर रूप से घायल रोहित उर्फ राहुल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।