सुहवल (गाजीपुर)। अभी तक आपने चोरी के कई तरह के किस्से और घटनाओं को देखा और सुना होगा। लेकिन चोरों ने सुहवल में जिस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, वह काफी हैरान करने वाला है। जी हां, सुहवल में अज्ञात चोरों ने 7 सितंबर की रात एक मोबाइल टावर को ही अपना निशाना बनाया है। एयरटेल के टावर पर 120 मीटर ऊपर चढ़ कर चोरों ने 3 उपकरण को चुरा लिया। जिसे लेकर सुहवल थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सादात थाना क्षेत्र के विशुनपुर तड़वा निवासी जितेंद्र राय ने सुहवल थाना में तहरीर देकर बताया कि ग्राम सुहवल में इण्डस का एक टावर लगा है। जिसकी टावर संख्या 3160161 है। बीते 8 सितंबर की सुबह 10 बजे सुचना मिला कि एयरटेल टावर के 120 मीटर ऊपर लगे 3 पीस अजना S.N. kg 230830057, Kg 230834725 तथा 6Q184406887 अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। इसके साथ ही CPRI केबल, जम्फर, RFT केबल को भी डैमेज कर दिया है।
जितेंद्र राय ने बताया कि इस घटना की सूचना BSS पवन पाण्डेय व रिगर जितेन्द्र यादव ने दी। सुहवल थानाध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।