एटीएम तोड़ कर रुपये लूटने में नाकाम चोरों ने किराने की दुकान को बनाया निशाना, उड़ाए नगदी व कीमती सामान

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार में गुरुवार की तड़के सुबह उस वक्त हड़कम मच गया, जब लोगों को अज्ञात चोरों द्वारा एटीएम मशीन तोड़ने और एक प्रतिष्ठित किराने की दुकान से हजारों रुपये व कीमती सामान के चोरी होने की जानकारी हुई। लोगों की सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी।

स्टेशन बाजार के गांधी चौक से महज 50 मीटर की दूरी पर हितैची कंपनी का एटीएम मशीन लगा हुआ है। जिसके संचालक वार्ड नं 9 निवासी ओमप्रकाश गुप्ता रोज की तरह बुद्धवार की रात करीब 9 बजे अपने एटीएम का शटर बंद कर घर चले गये। और गुरुवार की तड़के सुबह करीब 4:30 बजे एटीएम का शटर खोले तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। छत के रास्ते अंदर घुसे अज्ञात चोरों ने एक्जॉस्ट फैन को तोड़ कर एटीएम मशीन वाले कमरे में घुस गए और एटीएम मशीन को तोड़कर उसमें रखे रुपये को लूटने का प्रयास किया। लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए और तब एटीएम मशीन को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया और मौके से भाग निकले।

इस वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने एटीएम मशीन के सेटेलाइट का तार काटकर अलग कर दिया। एटीएम मशीन से रुपये लूटने में नाकाम चोरों ने गांधी चौक स्थित एक प्रतिष्ठित दुकान गुप्ता किराना स्टोर को अपना अगला निशाना बनाया। इनके यहां भी चोर छत के रास्ते लोहे की जाली को तोड़ कर दुकान के अंदर घुस गये और सबसे पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे व उसके तार को तोड़ दिया। इसके बाद आराम से दुकान में लगे एलईडी टीवी, कीमती सामग्री केसर आदि व गल्ले में दुकानदारी का रखा 50 से 60 हजार रुपये के चोरी की वारदात को अंजाम देकर छत के रास्ते ही भाग निकले।

इस घटना की जानकारी तब हुई, जब दुकानदार विनोद गुप्ता गुरुवार की सुबह करीब 6:30 बजे अपनी दुकान खोलने पहुँचे। बाजार में चोरी होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे पुलिसकर्मियों ने घटना की जानकारी लेकर तफ्तीश शुरू कर दी। उधर घटना की जानकारी होने के बाद एटीएम संचालक ओमप्रकाश गुप्ता व किराना दुकानदार विनोद गुप्ता ने पुलिस चौकी में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। इस संबंध में चौकी प्रभारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित द्वारा दिये गए तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। वहीं सूत्रों की माने तो चौकी पुलिस ने बाजार के ही कुछ युवकों को पूछताछ के लिए उठाया है।

चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने सभी सीसीटीवी कैमरों को किया डिस्कनेक्ट :-

एटीएम मशीन व किराने की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले अज्ञात चोरों ने घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के तारों को काट दिया ताकि उनकी हरकतें सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड न हो सके। सबसे पहले एटीएम मशीन के पास सामने किराने की दुकान पर लगाये गए सीसीटीवी कैमरे के तार को चोरों ने काट दिया। इसके बाद आराम से छत के रास्ते एटीएम वाले कमरे में घुस कर एटीएम तोड़ कर चोरी का असफल प्रयास किया।

वहीं चोरी की दूसरी घटना में गांधी चौक में भी छत के रास्ते किराने की दुकान में घुसे चोरों ने सबसे पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को काटकर कैमरे को तोड़ दिया और उसके एलईडी टीवी व 50 से 60 हजार रुपये चुराने की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर मशीन दूसरे कमरे में होने के कारण चोर उसे नहीं ले जा सके। जो पुलिस की तफ्तीश में अहम सुराग दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *