जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के वार्ड नंबर 9 स्थित अहीर टोली में एक बंद मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सूचना पर रविवार की दोपहर पहुंची चौकी पुलिस ने पीड़ित से घटना की जानकारी ली।
वार्डवासी बृजेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि होली पर्व पर वह मकान को बंद करके अपने परिवार के साथ अपने गांव गए हुए थे। रविवार की सुबह जब वह वापस घर लौटे तो एक कमरे का ताला टूटा हुआ था। अन्दर जा कर देखा तो 32 इंच का एक एलईडी टीवी व एक पुरानी टीवी की चोरी हो चुकी थी।
पीड़ित ने बताया कि चोरों ने दूसरे मुख्य कमरे का ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन ताला नहीं टूटा और उस कमरे का सामान चोरी होने से बच गया। घटना की सूचना डायल 112 पुलिस व स्थानीय चौकी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से घटना की जानकारी लेकर मामले की छानबीन में जुट गई।
गौरतलब हो कि करीब 10 दिन पूर्व स्टेशन बाजार के वार्ड नं 18 में भी अज्ञात चोरों ने एक मकान को अपना निशाना बनाया था और करीब 9 लाख रुपए मूल्य के आभूषण और नगदी की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। अभी तक उस घटना में शामिल चोरों को स्थानीय पुलिस नहीं पकड़ पाई तब तक चोरों ने दूसरी चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को फिर से चुनौती दे दी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस इन चोरों को पकड़ने में कितना कामयाब होती है ?