साल के अंत में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देकर चोरों ने दी पुलिस को चुनौती

जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के पठान टोली में 29 दिसम्बर की रात अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के गहनों की चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दी है। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

कस्बा क्षेत्र के वार्ड नं 15 पठान टोली निवासी नौशाद अली खान ने रविवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वाराणसी स्थित अपने ससुराल में होने वाले वलीमा में शामिल होने के लिए वह अपने परिवार सहित बीते 29 दिसम्बर की सुबह करीब साढ़े सात बजे पैसेंजर ट्रेन से वाराणसी के लिए निकल गया और 30 दिसम्बर की सुबह करीब 11:30 बजे जब घर आया तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है, यह देख मेरा होश उड़ गया। जब अंदर जाकर देखा तो दो कमरों का भी टाला टूटा हुआ था और पूरा सामान बिखरा हुआ था। इसके साथ ही लोहे की अलमारी में रखा 3 हजार नगदी सहित लाखों रुपये के गहनों की चोरी हो चुकी थी।

चोरी हुए गहनों में 7 सोने का गले का हार, 5 सोने का चैन व 3 पेंडेंट, सोने की 12 अंगूठी, सोने की 4 चूड़ी व 8 कड़ा, सोने की 6 कान की बाली व 20 टप, सोने का 1 झूमर, सोने का 1 मांगटीका, सोने की 1 नथ, 4 चांदी की पायल सोना पॉलिस किया हुआ चांदी का 1 सेट शौकबंद गायब था।

पीड़ित ने बताया कि घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घर के दरवाजे के टूटे हुए ताले व बिखरे हुए सामान को देखकर पूछताछ की। इसके बाद रविवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गयी। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि उक्त मामले में तहरीर मिली है, मामले की छानबीन की जा रही है।

बता दें कि क्षेत्र में सक्रिय अज्ञात चोरों ने दिसंबर महीने में ही बड़ेसर श्मशान घाट से दो मोटरसाइकिल, चांदपुर नई बस्ती से एक मोटरसाइकिल की चोरी की घटना को अंजाम दिया था और अब साल के अंत में अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस की फिर से नींद उड़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *