जमानियां (गाजीपुर)। रामपुर उर्फ सलेमपुर गांव निवासी सोमारू बिंद ने शनिवार को थाना में तहरीर देकर दरौली चट्टी पर स्थित दुकान में पीछे से सेंध मारकर खाद्य पदार्थ का सामान व पांच हजार नगदी चुरा लेने की सूचना दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़ित ने बताया कि दरौली चट्टी पर किराना व सब्जी का दुकान है। रोज की भांति दुकान बंद कर घर चला गया। रात में चोरों ने दुकान का ताला तोड़ना चाहा लेकिन ताला नहीं टूटा तो दुकान के पीछे दीवार में सेंध मारकर खाद पदार्थ तेल,मसाला,दाल व बेसन सहित पांच हजार नगदी चुरा लिए। शनिवार की सुबह जब दुकान खोलने गया तो चोरी की घटना की जानकारी हुई। घटना की सूचना 112 पुलिस को दी गई। पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल की तो दुकान से 400 मीटर की दूरी पर बक्शा सहित अन्य सामान मिला है। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आवश्यक कारवाई की मांग की।