परशुराम मंदिर से सोने का मुकुट चुरा कर चोरों ने फिर पुलिस को दी चुनौती, श्रद्धालुओं में आक्रोश

जमानियां (गाजीपुर)। बीते 29 दिसंबर को पठान टोली से हुई लाखों रुपये के गहनों की चोरी की घटना को लोग अभी भूले भी नहीं तब तक अज्ञात चोरों ने एक बार फिर एनएच 24 सड़क से सटे हरपुर स्थित परशुराम मंदिर से मां भगवती का सोने का मुकुट सहित अन्य सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना मंगलवार की देर रात का बताया जा रहा है।

मंदिर के पुजारी चंद्रभूषण पांडेय ने बताया कि मंगलवार की शाम 7:30 बजे पूजा पाठ करने के बाद वह घर चले गए। बुद्धवार की सुबह 6:30 बजे जब पूजन अर्चन करने के लिए मंदिर पहुँचे तो मां भगवती के मंदिर का ताला टूटा हुआ देख सन्न रह गया। अंदर जाकर देखा तो मां भगवती का लगभग 20 ग्राम का सोने का मुकुट गायब हो चुका था। पास में ही स्टोर रूम का भी ताला टूटा हुआ था। जिसमें से 3 बैट्री, एक इंवर्टर व स्टेबलाइजर गायब था। घटना की जानकरी आग की तरह पूरे गांव में फैल गयी। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल व लोगों से जानकारी लेकर वापस लौट गई।

मंदिर से हुई चोरी की इस घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। श्रद्धालुओं ने कहा कि चोर मंदिर में भी चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जो कहीं न कहीं पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है। ठंड के मौसम में क्षेत्र में हो रहे ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं से नगरवासीयों में भय का माहौल बना हुआ है।

गौरतलब हो कि बीते 29 दिसंबर 2023 को कस्बा क्षेत्र के वार्ड नं 15 पठानटोली निवासी नौशाद खां के बंद मकान से चोरों ने लाखों रुपये के सोने के आभूषणों की चोरी की थी। इसके अलावा चोरों ने दिसंबर महीने में ही बड़ेसर श्मशान घाट से दो मोटरसाइकिल, चांदपुर नई बस्ती से एक मोटरसाइकिल की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसका खुलासा करने में पुलिस अभी तक नाकाम साबित हुई है।

इस संबंध में उप निरीक्षक सुरेश मौर्य ने बताया कि मंदिर में चोरी की तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर चोरों की खोजबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *