जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रविवार की दोपहर 3:30 बजे अचानक बिजली गुल होने से रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म व सर्क्युलेटिंग एरिया शाम होते ही अंधेरे में डूब गया। शाम करीब 7 बजे तक प्लेटफार्म पर बिजली आपूर्ति बहाल हो गयी। लेकिन पूछताछ व बुकिंग कार्यालय में अंधेरा छाया रहा।
रेलवे स्टेशन की बिजली गायब होने से पूछताछ काउंटर व पैनल रुम से ट्रेनों के आने की सूचना का प्रसारण बंद हो गया। जिससे रेल यात्रियों को ट्रेनों के आवागमन की जानकारी नहीं मिल पाई और वह काफी परेशान हुए। वहीं सरकुलेटिंग एरिया में अंधेरा छा जाने तथा प्लेटफार्म पर लगे कोच डिस्प्ले बोर्ड बंद होने से यात्रियों को अत्यधिक परेशानी हुई।
इस संबंध में रेलवे विद्युत विभाग के अवर अभियंता वी के वर्मा ने बताया कि सीएलएस पैनल बदलने से यह समस्या उत्पन्न हुई है।