जमानियां (गाजीपुर)। बीते 18 मार्च की सुबह दरौली व मोहमदपुर गांव के बीच अप रेलवे लाइन किनारे मच्छरमारा गांव निवासी निरंजन कुमार का शव मिलने की घटना ने नया मोड़ ले लिया है। मृतक के दादा राम भजन राम का दावा है कि उनके पोते की हत्या की गई है और आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे ट्रेन के आगे फेंक दिया गया।
बुद्धवार की सुबह मृतक निरंजन के दादा रामभजन राम ने थाना में तहरीर देकर जो बताया वह अपने आप में काफी चौंकाने वाला था। उन्होंने बताया कि बीते 16 मार्च रविवार को निरंजन घर से निकल गया। देर शाम जब मोबाइल पर संपर्क किया गया तो वह बताया कि मैं लुटिया ननिहाल जा रहा हूँ। अगले दिन 17 मार्च सोमवार को पता चला कि वह लुटिया ननिहाल नहीं गया है।
शाम को उसके मोबाइल पर जब फिर से संपर्क किया गया तो उसने जो बताया, उसे सुन कर हम लोग घबरा गए, उसने बताया कि तियरी गांव में मुझे एक लड़की के घर में बंधक बनाया गया है और मेरी जान को खतरा है। फिर उसने मैसेज भेजा कि मुझे आकर यहां से ले जाइए।
इस पर जब हम लोग तियरी गांव पहुंचे और उसकी खोजबीन की तो वहां कुछ पता नहीं चला। लेकिन अगले दिन मंगलवार की सुबह रेल पटरी पर निरंजन का शव मिला। इस घटना से यह स्पष्ट है कि निरंजन की ट्रेन से कर मौत नहीं बल्कि उसकी हत्या कर उसके शव को ट्रेन के आगे फेंक दिया गया है। ताकि लोगों को लगे कि उसने आत्महत्या किया है।
मृतक के दादा ने पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच कर हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय। इस मामले में कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जायेगी।