पशु तस्करी कर बिहार ले जा रहे स्कार्पियो वाहन व गोवंशों को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

जमानियाँ (गाजीपुर)। क्षेत्र के दाउदपुर डेवढ़ी मार्ग पर शनिवार की सुबह गोवंशों को वध के लिए बिहार ले जा रहे एक स्कार्पियो वाहन को ग्रामीणों ने सूझबूझ के साथ पकड़ लिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने स्कॉर्पियो व 3 गोवंश को कब्जे में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन क्षेत्र के दाउदपुर डेवढ़ी मार्ग स्थित दैत्रवीर मंदिर के पास कुछ ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह करीब 05:30 बजे एक नीले रंग की स्कार्पियो (UP 65 Y 8386) बंद हालत में खड़ा देखा। शक होने पर इसके नजदीक जा कर देखा तो उसमें 4 गोवंशों को क्रूरतापूर्वक बांध कर रखा गया था। इस दौरान ग्रामीणों ने पशु तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वे मौके से भागने में कामयाब रहे।

तब ग्रामीणों ने तुरंत घटना की जानकारी अभईपुर पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुँचे पुलिसकर्मियों ने स्कार्पियो वाहन से 4 गोवंशों को बाहर निकाला, जो बेहोशी की हालत में थे। इस संबंध में अभईपुर चौकी प्रभारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि स्कार्पियो वाहन को कब्जे में लेकर अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि गोवंशों को ग्रामीणों को सुपुर्द कर दिया गया है।

पशु तस्करों के लिए सुरक्षित मार्ग है करमनासा नदी से सटा सम्पर्क मार्ग

ऐसा माना जाता है कि पशु तस्करों के लिए सबसे आसान व सुरक्षित मार्ग बिहार के करमनासा नदी से सटा संपर्क मार्ग होता है। इसके लिए पशु तस्कर जौनपुर से लेकर सैदपुर, करंडा, जमानियां व स्टेशन होते हुए आसानी से करमनासा नदी से सटे संपर्क मार्गो का सहारा लेते हैं। सूत्रों की माने तो पशु तस्कर देर रात व भोर में आसानी से करंडा होते हुए धरम्मरपुर-जमानियां गंगा पुल पार करके, हेतिमपुर गांव होते हुए नहर मार्ग व जमानियां स्टेशन चौकी क्षेत्र के दाउदपुर डेवढ़ी मार्ग, नई बाजार ककरैत मार्ग, गायघाट, करमहरी पुलिया के रास्ते बिहार की सीमा में प्रवेश कर पशु तस्करी को अंजाम देते हैं। जिसपर रोक लगाना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *