ग्राम प्रधान के भतीजे ने नमाज पढ़ कर निकल रहे युवक को मारी चाकू

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार क्षेत्र के खरगसीपुर उर्फ नई बाजार गांव में मस्जिद के गेट पर रविवार की शाम उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब मगरिब का नमाज पढ़ कर बाहर निकल रहे गांव निवासी सज्जाउद्दीन खां पुत्र हेसामुद्दीन खान को ग्राम प्रधान वाहिद खान उर्फ राजू के भतीजे अरबाज खान उर्फ नुमान ने जान से मारने की नीयत से चाकू मार कर लहूलुहान कर दिया। जिसे घायलावस्था में पीएचसी पहुँचाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई में जुट गई।

बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम मगरिब के नमाज के दौरान मस्जिद में पीछे बैठे कुछ बच्चे शोरगुल कर रहे थे। यह देख सज्जाउद्दीन ने किसी बच्चे को डांट कर चांटा मार दिया। उस बच्चे ने अपने घर जाकर इसकी शिकायत कर दी। इसपर बच्चे के परिजन लाठी डंडा लेकर मस्जिद पर पहुँच गये और सज्जाउद्दीन को मारने के लिए खोजने लगे। मौके पर मौजूद बड़े बुजुर्गों ने मामले को शांत कराया।

अगले दिन रविवार की शाम करीब 6:15 बजे मगरिब के नमाज के बाद जैसे ही सज्जाउद्दीन मस्जिद से बाहर निकला, वैसे ही ग्राम प्रधान वाहिद खान व शमशाद खान ने उसे पकड़ लिया और अपने भतीजे अरबाज को सज्जाउद्दीन को जान से मारने के लिए ललकारने लगे। जिसपर अरबाज ने चाकू निकाल कर सज्जाउद्दीन पर जानलेवा हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। यह देख मस्जिद के गेट पर अफरा तफरी मच गई।

लोगों ने तुरंत उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जहां उसका प्राथमिक इलाज कर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुँचे कोतवाल श्यामजी यादव ने घटना की जानकारी ली। इस घटना को लेकर घायल सज्जाउद्दीन ने ग्राम प्रधान वाहिद खान उर्फ राजू, शमशाद खान व मुख्य आरोपी अरबाज खान के खिलाफ नामजद तहरीर दी।

इस संबंध में कोतवाल श्यामजी यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *