घर में कब्जा के खिलाफ पीड़ित का दूसरे दिन भी जारी रहा धरना

जमानियां (गाजीपुर)। मंझरिया गांव में बीते गुरुवार को दबंगो द्वारा घर का ताला तोड़कर किये गए कब्जे के खिलाफ दूसरे दिन शनिवार को भी पीड़ित रामानंद गुप्ता न्याय के लिए तहसील मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान पर धरना पर बैठे रहे। हालांकि उक्त मामले में कोतवाली पुलिस ने विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

न्याय की गुहार लगाते हुए रामानंद गुप्ता ने कहा कि गुरुवार की सुबह गांव के ही विपक्षी महिलाओं संग घर में जबरदस्ती ताला तोड़कर घुस गये और सामान तोड़ फोड़ दिए थे। विरोध करने पर हाथापाई करने लगे और पॉकेट से 6 हजार रुपये भी छिन लिये। कहा कि इसकी लिखित सूचना कोतवाली में दी गयी है और मांग किया है कि मेरे घर में कब्जा किये हुए विपक्षियों को बेदखल कर उन्हें गिरफ्तार किया जाये। पीड़ित रामानंद गुप्ता ने बताया कि उक्त मामला अभी न्यायालय में चल रहा है, जबकि विपक्षियों ने बीच में ही दबंगई के बल पर घर में घुसकर मकान में कब्जा कर लिया है। कहा कि जब तक विपक्षियों को घर से बेदखल कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक हमारा धरना क्रमिक रूप से चलता रहेगा।

वहीं धरने को समर्थन देने रामलीला मैदान पर पहुँचे वैश्य समाज के जिला संयोजक व पूर्व अध्यक्ष दिलदारनगर रमाशंकर फौजी ने कहा कि वैश्य समाज के किसी भी व्यक्ति के साथ किये जा रहे अन्याय को कभी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उक्त मौके पर ओम प्रकाश गुप्ता, राजू गुप्ता, सुनील गुप्ता, अशोक गुप्ता, बेचन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि हम किसी कार्य से जिला मुख्यालय आये हुए हैं, किसी के धरने पर बैठने की जानकारी अभी मुझे नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *