जमानियां (गाजीपुर)। बीते सोमवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा हरपुर में एक साथ तीन दुकानों से की गई चोरी की वारदात का अभी तक पुलिस ने खुलासा नहीं किया तब तक एक बार फिर चोरों ने दो दुकानों से भीषण चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की निंद उड़ा दी है।
ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र के जीवपुर गांव का है, जहां मंगलवार की रात जीवपुर चट्टी पर स्थित आभूषण व कपड़ा दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने लाखों का आभूषण व नगदी पार कर दिया।

सब्बलपुर खुर्द निवासी गौतम कुमार के मुताबिक उसका जीवपुर चट्टी स्थित तान्या ज्वेलर्स की दुकान के शटर का ताला तोड़ चोरों ने करीब 10 किलोग्राम चांदी की पायल, 230 ग्राम सोना व 3.5 लाख नगद और 90 हजार रुपये का बर्तन भी चुरा लिया। घटना की जानकारी बुधवार की सुबह जब आभूषण दुकानदार गौतम कुमार को हुई तो वह दुकान पर पहुंच गए और अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए।
इसके साथ ही चोरों ने बगल में ही जीवपुर निवासी राजेश कुमार का अमन वस्त्रालय की दुकान को भी अपना निशाना बनाया और दुकान से 40 हजार रुपये नकद, एटीएम कार्ड, पासबुक तथा सीसीटीवी का डीवीआर भी उठा ले गए। इस घटना को लेकर पीड़ित दुकानदारों ने कोतवाली में तहरीर दी है।
घटना की सूचना जब कोतवाली पुलिस को मिली तो पुलिस के भी कान खड़े हो गए। सूचना पर कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित दुकानदारों से घटना की जानकारी लेकर मामले की छानबीन में जुट गए। इसके बाद पुलिस टीम आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है।
वहीं पीड़ित दुकानदारों से मिलने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव ने बताया कि आये दिन हो रही चोरी कि घटनाओं से दुकानदारों के अलावा आम जनमानस में भी दहशत फैला हुआ है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत किए जाने की मांग की है। क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।
इस मामले में कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।