रेवतीपुर (गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के नौली गांव निवासी लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता ने थाना में तहरीर देकर बताया कि उनका 13 वर्षीय पुत्र राधेकृष्ण गुप्ता बीते 16 सितंबर 24 की दोपहर 3 बजे दो लड़कों के साथ घर से कहीं चला गया। जिन दोनों लड़कों के साथ वो घर से निकला वो दोनों वापस घर आ गए। लेकिन मेरा पुत्र घर नहीं लौटा। जिसकी काफी खोजबीन की गई पर नहीं मिला।
घर आए दोनों लड़कों से मेरे पुत्र के बारे में पूछने पर वह ईधर उधर की बात बता रहे हैँ। पुत्र की खोजबीन के लिए थाना में प्रार्थना पर दिया गया है। वहीं इस मामले में रेवतीपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।