जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने रविवार को कोतवाली में तहरीर देकर उसकी पुत्री को अगवा करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है। पुलिस ने आरोपी विनीत कुशवाहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली में दिए गए तहरीर में पीड़ित ने बताया कि पुत्री सेंट्रल पब्लिक स्कूल की 12 वीं की छात्रा है। जिसकी इंटरमीडिएट सीबीएसई बोर्ड का सेंटर एस एस देव पब्लिक स्कूल में गया है।बीते 22 फरवरी को वह परीक्षा देने विद्यालय गई थी। लेकिन घर नहीं लौटी। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कही पता नहीं लगा।
आरोप लगाया कि विनीत कुशवाहा जो की पुत्री के स्कूल का पूर्व छात्र है उसने ही हमारी पुत्री को अगवा किया है। क्योंकि मेरी पुत्री जब भी स्कूल जाती थी तब विनीत बार-बार पुत्री के साथ छेड़खानी करता था तथा अगवा करने की धमकी देता था। जिसकी शिकायत मैं स्कूल के प्रधानाचार्य को भी कर चुका हूं।
इस संबंध में कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर आरोपी युवक पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज है।