जमानियां (गाजीपुर)। पिता की हत्या में गवाही देने से रोकने के लिए पुत्र को विपक्षियों द्वारा मारपीट कर घायल किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक सब्बलपुर निवासी नेहा देवी ने गुरुवार को कोतवाली में तहरीर देकर पति के हत्या में गवाही से रोकने के लिए विपक्षी द्वारा पुत्र को मारने पीटने का आरोप लगाया है।पुलिस ने रंजीत बिंद उर्फ राणा व तारा देवी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीड़ित ने तहरीर देकर बताया कि उसके पति की हत्या पंजाब में हुई थी। पति के हत्यारे भी गाँव के ही हैं और 10 वर्षीय पुत्र हत्या के मुकदमे में गवाह है। उसकी गवाही इसी माह पंजाब न्यायालय में होने वाली है और उसे गवाही से रोकने के लिये उपरोक्त मुकदमे का मुख्य अभियुक्त रंजीत बिन्द उर्फ राणा व उसकी पत्नी तारा देवी पांच फरवरी की शाम पांच बजे 5 मेरे पुत्र को मारते पिटते हुए उठाकर पटक दिये। जिससे उसके बाएं हाथ में काफी चोटे आयी है।
कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पति पत्नी पर मुकदमा दर्ज हुआ है।