जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के सब्जीमंडी में नगर पालिका प्रशासन द्वारा ऊंचा सीसी रोड बनाए जाने को लेकर बुद्धवार को भी नगरवासियों ने विरोध किया और काम बंद करा दिया।
आज सुबह आठ बजे सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ तो बाजार के लोग विरोध कर सड़क पर उतर गए और कहा कि सड़क को ऊंचा नहीं बनने दिया जाएगा। नगरवासियों की मांग है कि पुराने जर्जर सीसी सड़क को उखाड़ने के बाद ही सीसी रोड का निर्माण कराया जाए।
इस दौरान नगरवासियों के मांग के समर्थन में पहुंचे उद्योग व्पायार मंडल के जिला उपाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता से ठेकेदार के किसी सहयोगी से नोक झोंक भी हुई। जिसे नगर के लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद लोगों ने उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार को पत्र सौंपकर मामले की जांच की मांग की। वहीं नगर पालिका द्वारा कोतवाली में कार्य रोकने की तहरीर दी गई है।
गौरतलब है कि बीते 1 अप्रैल को भी सड़क निर्माण का विरोध किया गया था। जिसके बाद ईओ संतोष कुमार ने इस मामले में विचार कर जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया था, बावजूद इसके बुद्धवार को भी नगर पालिका द्वारा पुनः ऊंचा सीसी रोड का निर्माण शुरू करा दिया, जिसका नगरवासियों ने पुरजोर विरोध किया है।