जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कस्बा क्षेत्र के बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी ने सोमवार की दोपहर यूनियन व भारतीय स्टेट बैंक का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की।
इस दौरान उन्होंने बैंकों में लगाए गए पुलिसकर्मियों से जानकारी लेकर उन्हें बैंकों की सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही बैंक परिसर में मौजूद लोगों से पूछताछ की और उनके पहचान पत्र को चेक किया। मातहतों को निर्देश दिया कि बैंक में आने लोगों पर नजर रखें और संदिग्धों से पूछताछ करें तथा वाहनों की भी जांच करें। लोगों को बेवजह बैंक के पास खड़ा न होने की हिदायत दी।