जमानियां (गाजीपुर)। रामपुर फुफुआंव के कोटेदार पर राशन कम देने व अनियमितता का आरोप लगाते हुए एक पीड़ित ने जांच के लिए आपूर्ति निरीक्षक को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय क्षेत्र के रामपुर फुफुआंव निवासी अरशद अली ने आपूर्ति निरीक्षक को पत्र देकर गांव के कोटेदार वकील पर राशन वितरण में हेराफेरी व कटौती का आरोप लगाया है। पत्र में बताया कि कोटेदार द्वारा 25 किलो खाद्यान की जगह 23 किलो ही दिया जाता है। यही नहीं, कार्ड धारकों का अंगूठा लगवा कर दूसरे दिन राशन देने के लिए कोटेदार द्वारा बुलाया जाता है और दूसरे दिन राशन देने में टाल मटोल किया जाता है। पूछने पर गाली गलौज और मारपीट पर आमादा हो जाता है तथा राशन कार्ड से नाम काटने की धमकी भी देता है। मांग किया कि शिकायत पत्र की जांच कराकर दोषी कोटेदार के खिलाफ आवश्यक कारवाई किया जाय।