जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कस्बा के बलुवा व बड़ेसर श्मशान घाट पर शव पहुँचने की संख्या दो दिनों में काफी बढ़ी है। दोनों घाटों पर दो दिन में आए शवों की संख्या करीब 110 पहुंच गई है।
शव यात्रियों की सर्वाधिक भीड़ बड़ेसर एनएच 24 स्थित श्मशान घाट के पास लग रही है। यहां सामान्य दिनों में 10 से 15 शव आते थे लेकिन इन दिनों इसकी संख्या अधिक हो गई है। दो दिनों में यहां शवों की संख्या 70 पार हो गई है। वहीं बलुआ घाट पर दो दिन में शवों की संख्या 40 पहुंच गई है।जबकि सामान्य दिनों में शवों की संख्या यहां एक से आठ बताया जा रहा है। आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि इन मौतों के पीछे का कारण भीषण गर्मी में हीट स्ट्रोक है।