जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के हरपुर गांव के सामने सड़क पटरी पर खड़े एक शख्स को बाइक चालक ने टक्कर मार कर घायल कर दिया। जिसे पीएचसी में इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक जमानियां कोतवाली क्षेत्र के हरपुर गांव के सामने एनएच 24 सड़क पटरी पर खड़े गांव के 45 वर्षीय ओम दयाकर को बुद्धवार की रात करीब 9 बजे गाजीपुर की तरफ से आ रहे एक बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वो घायल हो गए। यह देख ग्रामीणों ने घायल को पीएचसी इलाज के लिए पहुंचाया। जहां पैर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।