जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के गायघाट गांव में बिजली का करेंट लगने से पूर्व प्रधान के 20 वर्षीय इकलौते पुत्र की मौत हो गयी।
बताया जा रहा है कि शनिवार को क्षेत्र के गायघाट निवासी पूर्व प्रधान वीरेंद्र पासवान का 20 वर्षीय पुत्र विक्की पासवान उर्फ सोनू घर के पंखे को ठीक कर रहा था, तभी उसमें उतरे करेंट की चपेट में आकर जमीन पर गिर पड़ा। यह देख परिजन उसे पीएचसी जमानियां ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों सहित गांव में कोहराम मच गया। मृतक सोनू अपनी चार बहनों में सबसे छोटा इकलौता भाई था। वहीं इस घटना के बाद मृतक सोनू की माँ सरोज देवी और बहनों का रो रो कर बुरा हाल है।